PKI

PKI का पूरा नाम public key infrastructure है. यह प्रक्रियाओं, तकनीकों तथा policies का एक समूह होता है जो public-key encryption तथा digital certificates प्रदान करता है.

ये जावा में बने ऐसे Programs होते हैं जिन्हें Run होने के लिए Browser की जरूरत होती है। ये Programs Web Pages पर Run होते हैं। ये जावा के सहयोग सेेके ही रन होते है।
PKI का मुख्य मकसद certificates तथा keys को create, manage तथा distribute करना है
public key infrastructure के द्वारा users अपने data को encrypt तथा sign कर सकते है. जिससे कि एक सुरक्षित environment बनता है. और users अपने डेटा को इन्टरनेट में सुरक्षित तरीके से ट्रान्सफर कर सकते है।
रेलवे के नजरिये से देखे तो IMMS से जुड़ा कोई भी कार्य बिना pki के न तो शुरू हो सकता है और न ही कम्पलीट हो सकता है।
संक्षेप में कहे तो pki server को कॉन्फ़िगर करने के बाद ही हम टेंडर ,खरीद और भुगतान से जुड़ा कोई कार्य कर पाएंगे।
आइये अब pki सर्वर को कॉन्फ़िगर करने की प्रक्रिया जान लेते है।

पहली बार pki सर्वर को इंस्टाल करते समय यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपके PC में जावा का लेटेस्ट वर्शन पहले से ही इंस्टाल है।अगर नही हो तो पहले जावा को इंस्टाल कीजिये उसके बाद ही pki सर्वर को इनस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू करे अन्यथा pki server सिस्टम में कार्य नही करेगा।

सबसे पहले आपका ब्राउज़र खोलकर IREPS की वेबसाइट खोलिए या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।

लॉगिन टैब में जाकर IMMS पर क्लिक कीजिए तब नीचे दिए अनुसार विंडो खुलेगी।



अब PKI server download करने के लिए पहली लाइन पर क्लिक कीजिए और दिए गए निर्देश फॉलो करते हुए PKI इनस्टॉल कर लीजिए। pki इनस्टॉल होने के बाद डेस्कटॉप पर उसका आइकॉन creat हो जाएगा। अब साइट को मिनिमाइज करते हुए डेस्कटॉप पर जाकर pki के आइकॉन को क्लिक करके रन कीजिये और वापस ब्राउज़र खोल लीजिए। अब बीच वाली लाइन पर क्लिक करके pki की ट्रस्ट सेटिंग्स को नीचे दिए अनुसार कॉन्फ़िगर कर लीजिए।



अब आपका pki लॉगिन करके अपना कार्य शुरू करने के लिए तैयार है।



Comments

Popular posts from this blog

परिचय

DSC Installation