JAVA

जावा  एक Pure Object Oriented Programming Language है जो सन माइक्रोसिस्टम्स द्वारा विकसित की गयी है.
Java Programming Language का उपयोग Web Application, Program and Softwares को Run करने के लिए किया जाता है।
इसका प्रयोग वर्तमान समय में केवल कंप्यूटर्स में ही नहीं बल्कि सेल फोन, सेट टॉप बॉक्स , पीडीए, सहित 300 बिलियन से भी  अधिक  डिवाइस में  किया जा रहा है।
Java आपके Laptops, Computer से लेकर Data-centers मे, Game Consoles से लेकर Scientific Supercomputers मे, और Cell Phones से लेकर Internet तक सब जगह है।
आपने कभी Notice किया होगा की आपके Computer पर कुछ Web Application, Program Or Software ऐसे है जिन्हें जब Run करते है तो Message आता है
Java Not Installed
ऐसा इसलिये होता है क्योंकि बहुत सारी Applications और Websites है जो की Java मे बनी हुई है वो Java को Install किये बिना नहीं चल सकती है। अपने रेलवे में IREPS भी ऐसी ही वेबसाइट है।इस पर कार्य करने के लिए सबसे पहले जावा को इंस्टाल करना आवश्यक है।


इसके लिये सबसे पहले इंटरनेट एक्सप्लोरर खोलकर verify java टाइप कीजिये या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जावा को वेरीफाई कीजिये।

अगर आपके PC में जावा पहले से ही इंस्टाल है तो आपको जावा डाऊनलोड करने की आवश्यकता नही है। अगर जावा का पुराना VERSION होगा तो नीचे दिए अनुसार अपडेट का MESSAGE आ जायेगा ।





अपडेट पर क्लिक करके जावा को अपडेट कर लीजिए। अगर कोई message नही आता है तो इसका मतलब है कि आपके सिस्टम में जावा इंस्टाल नही है। इस स्थिति में अपने ब्राउज़र में जावा.कॉम  टाइप कीजिये और जावा की साइट से जावा का लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड कर लीजिए या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए

download JAVA



अग्री  पर क्लिक कीजीये और जावा को रन किजिये. 
पॉप अप में खुलने वाले सिक्योरिटी  को allow कीजिये। इसके बाद आपके सिस्टम पर जावा इंस्टॉल हो जाएगी।





this video also available on you tube.

java runtime

Comments

Popular posts from this blog

परिचय

DSC Installation

PKI