परिचय
मेरा ये ब्लॉग उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समर्पित है जो भारतीय रेल में ई टेंडरिंग से जुड़े कार्य कर रहे है। जैसा कि आप सभीं जानते है कि पुराने समय मे रेलवे में किसी भी मद की खरीद के लिए पेपर टेंडर जारी किये जाते थे जिसे ऑफलाइन प्रक्रिया कहा जाता है जिसमे किसी भी रूप से इंटरनेट की आवस्यकता नहीं पड़ती है किन्तु वर्तमान में सभी कार्य ऑनलाइन है और इनके लिए इंटरनेट जरुरी है और साथ मे ब्राउज़र ,डिजिटल टोकन और जावा के कॉन्फ़िगरेशन की भी आवश्यकता है जिसकी जानकारी प्रत्येक रेल कर्मचारी को नही होती है।
रेलवे के दिन प्रतिदिन के कार्य मे आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए ही इस ब्लॉग को बनाया गया है।
किसी भी प्रकार की अन्य सहायता के लिए आप मुझसे निम्नानुसार संपर्क कर सकते है।
मनमोहन सिंह ठठेरा
OS/IT/HQ/NWR/JP
email:singhtm@yahoo.com
Mob. 9001195733
Comments
Post a Comment